विदेश

बौखला गया ईरान, इजरायल तबाह नहीं हुआ तो करेगा ये खतरनाक काम! सुन कर भगवान भी कांप जाएंगे

India News (इंडिया न्यूज), Khamenei Warns Israel: मध्य पूर्व में टेंशन लगातार बढ़ते जा रहा है। इजरायल ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई दुश्मनों को नेस्तनाबूत कर दिया है। वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को दफनाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में लंबा भाषण दिया। इस भाषण में हजारों की भीड़ के सामने अयातुल्ला अली खामेनेई ने जो बातें कहीं, वो दुनिया के लिए बेहद डरावनी हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि खामेनेई ने एक लाइन में साफ कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो लेबनान के साथ हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर वो इजराइल के खिलाफ और हमले करने के लिए तैयार हैं। आइए बताते हैं खामेनेई ने अपने भाषण क्या अहम बातें बताई।

युद्ध की आग में जलेगा पूरा मध्य पूर्व

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने भाषण में जो कहा, उससे ऐसा लग रहा है कि अब ये युद्ध सिर्फ इजरायल और ईरान, लेबनान, यमन और गाजा पट्टी के बीच नहीं रहेगा, बल्कि यह युद्ध और बढ़ेगा। दरअसल, खामेनेई ने सभी अरब देशों को एकजुट होने के लिए कहा है। साथ ही अल्लाह के नाम पर कहा है कि अब सभी मुस्लिम देशों को लेबनान के साथ खड़ा होना चाहिए। अगर मुस्लिम देशों ने खामेनेई की बात मान ली तो युद्ध का दायरा इतना बड़ा हो जाएगा कि इसे रोकना नामुमकिन हो जाएगा। इसके अलावा 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर हमले को अयातुल्ला अली खामेनेई ने जायज ठहराया है। जिसका सीधा मतलब है कि ईरान चाहता है कि हमास इजरायल पर और हमले करे ताकि इजरायल को चारों तरफ से घेरा जा सके।

‘हमें भड़काया तो जो सोचा भी नहीं होगा’, ईरान के चेतावनी से थर्राया इजरायल! क्या नेतन्याहू की सेना दे पाएगी जवाब?

ईरान फिर से करेगा हमला

खामेनेई ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो फिर से इजरायल पर हमला करेगा। अब इस जरूरत का क्या मतलब है, ये भी ईरान ही तय करेगा। उन्होंने अपने पूरे भाषण के दौरान जिस देश का बार-बार जिक्र किया, वो लेबनान है। वहीं अब जब दुनिया का बंटवारा होगा तो वह फिलिस्तीन समर्थकों और इजरायल समर्थकों के बीच नहीं होगा, बल्कि इजरायल समर्थकों और लेबनान समर्थकों के बीच होगा। बता दें कि, अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने भाषण के जरिए ईरान की मंशा साफ कर दी है कि वह अब रुकने वाला नहीं है। साथ ही इस युद्ध में खामेनेई ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को अल्लाह के नाम पर एक साथ आने की वकालत की है। जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि अगर ऐसा हुआ तो पूरा मध्य पूर्व और पूरा पश्चिम एशिया एक ऐसे युद्ध में फंस जाएगा, जिससे निकल पाना बेहद मुश्किल होगा।

हिंदू राष्ट्र है भारत, RSS चीफ मोहन भागवत ने मंच से लगाई ललकार, हिंदुत्व को लेकर दिया बड़ा संदेश

Raunak Pandey

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

10 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago