India News(इंडिया न्यूज), Pakistan Fight During Live Tv Show: बीते सालों में पाकिस्तान के न्यूज एंकरों और पैनलिस्टों के बीच बहसबाजी और हाथापाई से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती है। इस बार फिर एक वीडियों सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के न्यूज चैनल के लाइव टेलीकास्ट के दौरान दो पार्टी के नेता अफनान उल्लाह खान और शेर अफजल खान मारवात बीच हाथापाई शुरू हो गई।

न्यूज रूम बना कुश्ती का अखाड़ा

बता दें, सीनेटर अफनान उल्लाह खान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का प्रतिनिधित्वकर्ता हैं और शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक कदावर नेता हैं। वायरल वीडियों में देखा जा रहा है कि दोनो में जमकर लात-घूसे चले हैं। इस दौरान लड़ाई को रोकने के लिए वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने कोशिश की।

अहिंसा में विश्वास करता है पाकिस्तानी नेता

वहीं इस से जुड़े वीडियो को PML-N का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने अपने एक्स पर साझा करते हुए कहा, “मारवत ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया, मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं लेकिन मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं। मारवात पर जो चाल चली है वो खासकर इमरान खान के लिए एक अहम सबक है कि वो अपनी शक्ल नहीं देख पाएंगे, उन्हें बड़ा काला चश्मा पहनना होगा।”

यह भी पढ़ेंः- Muslims On Modi: पीएम मोदी के कामों से खुश मुस्लिम समुदाय, कह दी बड़ी बात