North Korea Vs South Korea: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर आज सोमवार, 27 मार्च को अपने पूर्वी तट से पानी की तरफ छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जिसके चलते अमेरिका और दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ गई है। बार-बार किम जोंग के हथियारों के परीक्षण से लगातार डर बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण दक्षिण के साथ अमेरिका ने अपने सैन्य अभ्यास को बढ़ाने के लिए पड़ोसी जल में एक विमान वाहक हमले समूह को तैनात करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने इसे लेकर कहा कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग ने वेस्टर्न इनलैंड से ये मिसाइलें दागी गई हैं। क्रॉस-कंट्री में इन मिसाइलों ने उड़ान भरी। लेकिन इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है। वहीं जापान के तटरक्षक ने बताया कि यह माना जाता है कि ये दोनों मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर जाकर गिरी थीं।
उत्तर कोरिया का इस महीने यह 7वां मिसाइल टेस्ट था। जो कि क्षेत्र में तनाव बढ़ाने को लेकर जिम्मेदार है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को इस घटना के बाद तेज कर दिया गया है। इस साल उत्तर कोरिया ने 11 बार हुए हथियारों के लॉन्च कार्यक्रम में 20 से ज्यादा क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया के लॉन्च में इस महीने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल तथा कम दूरी के हथियारों को शामिल किया गया है।
इन मिसाइलों का उद्देश्य दक्षिण कोरिया की मिसाइल रक्षा को प्रभावित करना था। उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों में परमाणु ड्रोन भी शामिल था। उत्तर कोरिया इसे लेकर यह दावा करता है कि यह नौसेना के बंदरगाहों और जहाजों को नष्ट करने में सक्षम है। साल 2022 में उत्तर कोरिया ने 70 से ज्यादा मिसाइलों को लॉन्च किया था। जिस कारण पहले से ही उत्तर कोरिया हथियारों के परीक्षण में एक रिकॉर्ड बना चुका है।
Also Read: माफिया अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कल होगी कोर्ट में पेशी
Also Read: यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, OBC आयोग की रिपोर्ट की स्वीकार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…