India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। दोनों देशों के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी वजह से यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा शरणार्थी संकट पैदा हो गया है। इस युद्ध में कई देशों ने रूस का साथ दिया है। यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में व्लादिमीर पुतिन की सेना की मदद के लिए हजारों उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस में तैनात किया गया है, लेकिन यहां उन्हें ‘अजीबोगरीब युद्ध’ का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, फाइनेंशियल टाइम्स के स्तंभकार गिदोन राचमैन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किम जोंग उन के सैनिक अपने बैरक में पोर्न देख रहे हैं। दरअसल, उन्हें अपने देश में अभी तक बिना सेंसर वाला इंटरनेट नहीं मिला था। यहां, जैसे ही उन्हें मुफ्त डेटा और बिना सेंसर वाले इंटरनेट की आजादी मिली, उन्होंने पोर्न का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया। हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता मेजर चार्ली डाइट्ज ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा, जहां तक इंटरनेट एक्सेस का सवाल है, इस सवाल का जवाब मॉस्को को ही देना चाहिए। फिलहाल हमारा ध्यान यूक्रेन को समर्थन देने और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने पर है।
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया में उच्च स्तरीय अधिकारियों और सैन्यकर्मियों को तो पूरा इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर नागरिकों को सिर्फ क्वांगम्योंग या ‘द ब्राइट स्टार’ नेटवर्क तक ही पहुंच दी गई है। ‘द ब्राइट स्टार’ वेब सर्विस एक फायरवॉल और प्रतिबंधित वर्जन है। जिसके जरिए किसी भी विदेशी वेबसाइट, मीडिया या न्यूज सर्विस को एक्सेस नहीं किया जा सकता। इसके बजाय यह उत्तर कोरिया और किम जोंग के प्रोपेगेंडा से भरा हुआ है। रूस में अभी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इससे बिना सेंसर किए डेटा भी एक्सेस किया जा सकता है।
कौन है मुल्ला उमर का बेटा मोहम्मद याकूब मुजाहिद? कश्मीर में एक्टिव इन आतंकी संगठनों से हैं संबंध
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…