दिल्ली (Kim jong with Her Daughter Attend Parade): उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह हो सकती है। यह कयास तब लगने लगे जब किम जोंग अपनी 10 साल की बेटी के साथ एक सैन्य परेड में दिखा। इस परेड में एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन भी किया गया। वैसे तो तानाशाह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचा था लेकिन सबका ध्यान उसकी 10 साल की बेटी पर लगा रहा।

तानाशाह की बेटी किम जू एई ने परेड कार्यक्रम में काला ड्रेस पहना हुआ था। वह पिछले साल नवंबर में भी एक मिसाइल लांच में किम जोंग के साथ दिखी थी। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ दिनों में पांच बार सार्वजनिक कार्यक्रम में दिख चुकी है। इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या किम जू एई ही पिता की उत्तराधिकारी बनेगी?।

स्थापना दिवस पर था कार्यक्रम

नार्थ कोरिया की सेना के 75वीं स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान परेड में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। उत्तर कोरिया की मीडिया में किम जू एई को ‘प्रिय बेटी’ कहकर संबोधित किया जाता है। सैन्य अधिकारियों के साथ भोज के बाद उन्हें ‘सम्मानित बेटी’ बोलकर कर सम्बोधित किया गया।

तीन पीढ़ियों से शासन

उत्तर कोरिया में किम परिवार तीन पीढ़ियों से शासन कर रहा है ऐसे में किम जोंग अपनी चौथी पीढ़ी को भी उत्तर कोरिया की गद्दी सौंपना चाहेंगे। किम-जोंग-उन जब केवल 8 साल के थे तभी ये तय हो गया था कि वो उत्तर कोरिया के उत्तराधिकारी बनेंगे। फिलहाल किम जू एई की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि वो देश की अगली उत्तराधिकारी होगी।