India News (इंडिया न्यूज), Kuwaiti Dinar: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कुवैत के दौरे पर गए हैं। हम आपको बता दें कि, 43 वर्षों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरा किया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था। ऐसे में कुवैती दीनार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय मजदूर कुवैत में बड़ी संख्या में हैं। बता दें कि, दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी कुवैती दीनार है। कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल की बात यह है कि एक समय में भारत कुवैत की करेंसी जारी करता था।
अगर हम 1 दीनार की कीमत की बात करें तो यह आमतौर पर 270 से 280 रुपए (भारतीय करेंसी) होती है। यानी जब आप 270 रुपए खर्च करेंगे तो आपको 1 कुवैती दीनार मिलेगा। जबकि डॉलर की कीमत आमतौर पर भारतीय रुपए में 80 से 85 रुपए के आसपास होती है। यानी कुवैती दीनार अमेरिकी डॉलर से 3 गुना से भी ज्यादा महंगा है। कुवैत में पाए जाने वाले तेल भंडार इस देश की करेंसी को सबसे ताकतवर बनाते हैं। कुवैत पूरी दुनिया में निर्यात करता है। हैरान करने वाली बात ये है कि कई दशक पहले भारत कुवैत की करेंसी जारी करता था। यानी कुवैत की करेंसी RBI बनाती थी। उस समय कुवैत की करेंसी का नाम गल्फ रुपया था।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कुवैती दीनार देखने में भारतीय रुपए जैसा ही लगता था, फिर 1961 में ब्रिटिश सरकार से आजादी के बाद जब कुवैत पहला अरब देश बना और यहाँ सरकार बनी तो देश ने अपनी करेंसी बनानी शुरू कर दी। कुवैत की करेंसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से दुनिया भर से लोग यहां काम करने जाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं। इसमें भारतीय भी शामिल हैं। कुवैत में कार धोने वाले, क्लीनर जैसे अकुशल मज़दूरों को भी महीने में 100 दीनार से ज्यादा मिलते हैं। यानी भारतीय करेंसी में उनकी सैलरी 27 हजार से ज्यादा होगी। वहीं अगर हम डॉक्टर और इंजीनियर जैसे कुशल लोगों की बात करें तो उनकी सैलरी 450 दीनार है, जो कि सवा लाख रुपए से ज्यादा है।
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…