इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
अपनी स्माइल वाले मीम से दुनियाभर मशहूर हुईं काइलिया पोशे (Kailia Posey) की 16 साल की कम उम्र में मौत हो गई है। उनकी लाश उनके घर से चंद दूरी पर मिली है। काइलिया पोशे अपने मीम से दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध हो गई थीं। उनकी पहचान ‘मुस्‍कराती हुई लड़की’ (Grinning Girl) के तौर पर थी, उनके Viral GIF ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं। पोशे अमेरिका के टीवी रियल्‍टी सीरीज ‘Toddlers and Tiaras’ में नजर आ चुकी हैं। उनकी मौत की वजह आत्‍महत्‍या बताई गई है। मामले की जांच जारी है।

पार्क में मिली लाश

वाशिंगटन स्‍टेट पेट्रोल के ट्रूपर जैकब कैनेट ने बताया है कि उनकी लाश सोमवार को अमेरिका के समयानुसार दोपहर के 1 बजकर 20 मिनट पर वाशिंगटन में मौजूद बिर्च बे स्‍टेट पार्क में मिली थी। 194 एकड़ में फैले जिस पार्क में उनकी लाश मिली, वह लिंडन (Lynden) में मौजूद उनके घर से महज 30 मिनट की ड्राइव की दूरी पर है। परिवार ने इस दुखद घटना के बारे में बुधवार को लोगों को बताया। काइलिया पोशे ने बीती 19 अप्रैल को ही अपना 16वां जन्‍मदिन मनाया था।

सबसे पहले मां ने दी मौत की जानकारी

काइलिया पोशे की मौत की जानकारी सबसे पहले उनकी मां मार्सी पोसे गटरमैन ने शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा कि “मेरे पास कोई भी शब्‍द और विचार नहीं है, एक सुंदर लड़की जा चुकी है। कृप्‍या हमें निजता प्रदान करें, क्‍योंकि हमारी बेटी हमेशा के लिए जा चुकी है।”

यह भी पढ़ें :  Namrata Malla ने डांस करते हुए दिखाया अपना बोल्ड फिगर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  Urvashi Rautela की छोटी स्कर्ट ने दिया उन्हें धोखा, कैमरे में कैद हुआ Oops Moment

यह भी पढ़ें :  सोहा-कुणाल ने ईद 2022 पर बनाया शीर कुरमा, संजय दत्त ने फैमिली संग खिंचवाई फोटोज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube