India News (इंडिया न्यूज),Kash Patel:राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई चीफ के पद के लिए नामित किया है। वे सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष पुष्टिकरण सुनवाई के लिए पेश हुए। इस दौरान उन्होंने अपने विचार रखे। जिसमें उन्होंने लोगों को खुद के साथ-साथ अपने माता-पिता से भी मिलवाया। काश पटेल ने इस दौरान जय श्री कृष्ण कहकर अपने माता-पिता और बहन का अभिवादन किया।

भारतीय मूल के काश पटेल का गुजरात से खास नाता है। काश पटेल का नाम कश्यप पटेल है। उनके माता-पिता 70 के दशक में युगांडा से कनाडा आए थे। पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान काश पटेल ने अपने माता-पिता के कनाडा से युगांडा आने और अपनी शादी के बारे में भी बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने रखा था नाम का प्रस्ताव

चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई चीफ के पद के लिए काश पटेल का नाम आगे बढ़ाया था। अब उनकी नियुक्ति को लेकर पुष्टिकरण सुनवाई चल रही है। इसी सिलसिले में वे सीनेट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने कहा कि एफबीआई ने जनता का भरोसा खो दिया है और अगर वे एजेंसी के निदेशक बनते हैं तो उचित प्रक्रिया के साथ पारदर्शिता लाएंगे।

नवंबर में क्रिस्टोफर रे की जगह काश पटेल को चुना गया था। ट्रंप ने 2017 में क्रिस्टोफर को एफबीआई का निदेशक नियुक्त किया था। लेकिन गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ी जांच में ट्रंप के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की गई, उससे वे नाराज हैं।

ट्रंप के प्रति वफादार हैं काश

हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के पूर्व सहयोगी और ट्रंप के पहले प्रशासन में पूर्व संघीय अभियोजक रहे पटेल अपनी बयानबाजी के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कई पॉडकास्ट और किताबों में एफबीआई की आलोचना करके ट्रंप के प्रति गहरी वफादारी दिखाई है। यही वजह है कि अब उन्हें उसी एफबीआई का नेतृत्व दिया जा रहा है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से उन अधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि उनकी जांच होनी चाहिए।

कौन हैं काश पटेल?

काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है। काश पटेल का परिवार मूल रूप से वडोदरा का रहने वाला है। काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे। काश पटेल के माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका आए थे। काश पटेल का जन्म गार्डन सिटी न्यूयॉर्क में हुआ था। काश ने कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने अमेरिका की रिचमंड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। 2017 में वे इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बने। काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं।

काश पटेल ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के बड़े कमांडर हैं। काश को आतंकियों से निपटने का काफी अनुभव है। ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी काश पटेल को अहम जिम्मेदारियां सौंपी थीं। उस समय काश ने ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे आतंकी संगठनों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी।

सोयाबीन के छिलकों की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी, मादक पदार्थों की कीमत करीब 71 लाख