India News (इंडिया न्यूज), Air Asia की फ्लाइट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिंदा सांप देखा गया। यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आप सोच कर दंग रह जाएंगे कि एक उड़ते फ्लाइट में सांप का होना क्या भयावह स्थिति होंगी। एयर एशिया की फ्लाइट (Air Asia Flight) में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से फुकेत जा रही थाई एयर एशिया की फ्लाइट के ऊपरी हिस्से में एक सांप को रेंगते हुए देखा गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म ‘X’ पर उसी से जुड़ा एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. जो जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 जनवरी को बैंकॉक के डॉन मुएंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट FD3015 में घटी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सांप को ऊपरी हिस्से में रेंगते हुए देखा जा सकता है. सांप को देखते ही यात्रियों में डर का माहौल बन गया। फ्लाइट में सांप से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जानकारी मिलने पर फ्लाइट अटेंडेंट ने विमान की लैंडिंग से पहले प्लास्टिक की बोतल और एक बैग के सहारे सांप को एक डब्बे में बंद कर दिया।
यात्री के सिर के ऊपर पहुंचा सांप
हालांकि सांप की रेस्क्यू के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने- अपने सीट पर जा कर बैठें। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि सांप जहरीला था कि नहीं और कैसे फ्लाइट के अंदर आया? घटना पर एक ब्रिटिश यात्री ने कहा कि जब मैंने सांप को देखा तो डर गया, और फ्लाइट में अफरा तफरी की माहौल बन गई हालांकि सांप को जल्दी ही पकड़ लिया गया। एक यात्री ने कहा कि मेरे सिर के ऊपर ही था…लेकिन जब फ्लाइट अटेंडेंट इसे ले गए तो मैंने चैन की सांस ली. दरसअल ये घटना उस वक्त घटी जब विमान हवा में था अचानक एक यात्री की नजर इस रेंगते हुए सांप पर पड़ी।
Also Read: