इंडिया न्यूज, लंदन (Britain New Prime Minister):ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान आज शाम को हो जाएगा। प्रधानमंत्री की रेस में विदेश सचिव लिज ट्रस और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक हैं। इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक अपने नए नेता को चुनने के लिए वोट डाला।
अत: उक्त दोनों नेताओं में से किसी एक को विजेता घोषित किया जाएगा। लेकिन इन दोनों में से लिज ट्रस (46) का नाम बहुत आगे चल रहा है। अत: 46 वर्षीय लिज ट्रस का प्रधानमंत्री लगभग तय है। औपचारिक घोषणा आज शाम को हो जाएगी। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी।
गौरतलब है कि 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से था। पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की। सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं।
गौरतलब है कि कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की वोटिंग के पांचों राउंड में सुनक ने लिज ट्रस को मात दी थी। यहां तक कि बोरिस जॉनसन भी सुनक के फेवर में नहीं थे। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के रजिस्टर्ड मेंबर्स करते हैं। इस समय लगभग 1.60 लाख मेम्बर्स हैं। अत: इसमें लिज ने पासा पलट दिया।
बता दें कि लिज ट्रस को हार बिल्कुल पसंद नहीं है। वह जब 7 साल की थीं, तब उन्होंने स्कूल के नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री, अपनी आदर्श और आयरन लेडी मार्गरेट थैचर का रोल अदा किया था। लिज के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा था- वह जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेती हैं, उसमें पूरी लगन के साथ कार्य करती है। उन्हें बचपन से ही हार से नफरत है।
ये भी पढ़ें : कनाडा में 15 जगहों पर चाकूबाजी, 10 की मौत
ये भी पढ़ें : संकट में हमेशा मदद के लिए खड़ा रहता है भारत : शेख हसीना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Radish Leaves: सर्दियां आते ही सब्जी बाजार में तरह-तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां भर जाती…
The Sabarmati Report Review: 50 करोड़ में गोधरा कांड पर बनी ये फिल्म, जानें कैसी…
New Zealand Parliament: न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार (14 नवंबर) को एक दिलचस्प नजारा देखने…
Dev Deepawali 2024 Deepak Niyam: इस देव दीपावली पर शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और…
Guru Nanak Jayanti 2024: इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर यानी आज मनाई जा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…