India News(इंडिया न्यूज़) (Lloyd Austin in India) अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने भारत के दौरे पर है। अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी रविवार (4 जुन) को भारत पंहुचे। लॉयड ऑस्टिन ने भारतीय रक्षा मत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सोमवार को डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन को तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद बताया कि दोनों देशों में डिफेंस क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। बता दे चीन ने कहा था कि अमेरिका इंडो-पैसिफिक में नाटो बनाने की तैयारी कर रहा है , अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी ने इस दौरान चीन के आरोपों पर पलटवार किया , उन्होने कहा हम ऐसी कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। हमारा मकसद सिर्फ इंडो-पैसिफिक को व्यापार के लिए आजाद रखना और इसकी सुरक्षा के लिए अपने जैसे विचार वाले देशों के साथ काम करना है।
पीएम मोदी INDUS-X की शुरूआत
अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने राजनाथ सिंह के बातचीत के बाद बताया कि दोनों देशों के बीच डिफेंस पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की जा रही है। इसे INDUS-X कहा गया है। इसकी शुरूआत पीएम मोदी अमेरिका दौरे के वक्त करेंगे। वहीं, राजनाथ सिंह बताया कि दोनों देशों के बीच नई तकनीकें साझा करने, नए सिस्टम डेवलेप करने के लिए एक रोडमैप बनाया जाएगा।
पेंटागन ने बयान जारी कर कही थी यह बात
बता दे लॉयड ऑस्टिन के भारत दौरे को लेकर पेंटागन ने बयान जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच डिफेंस पार्टनरशिप मजबूत होगी। दोनों नेता इंडो-पैसिफिक और LAC पर चीन की बढ़ती दखलअंदाजी पर भी चर्चा करेंगे।
यह ऑस्टिन का दूसरा भारत दौरा
लॉयड ऑस्टिन का ये दौरा PM मोदी के अमेरिका दौरे से 15 दिन पहले हो रहा है। ये लॉयड ऑस्टिन का दूसरा भारत दौरा है। इससे पहले वो 2021 में भारत आए थे। पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच स्ट्रैटेजिक और डिफेंस पार्टनरशिप मजबूत हुई है।