Loudspeakers of Mosques Reduced
इंडिया न्यूज, जकार्ता:
इंडोनेशिया में अजान के लाउडस्पीकर्स की आवाज को धीमा कर दिया गया है। इंडोनेशिया मस्जिद परिषद ने 7 हजार टेक्निशियंस को काम पर लगाया है और बीते 6 दिनों में देश की लगभग 70 हजार मस्जिदों के लाउडस्पीकर्स की आवाज को कम किया है। यह पहल इंडोनेशिया मस्जिद परिषद ने की तेज आवाज से परेशान लोगों को राहत देने के लिए की है।
बता दें कि इंडोनेशिया में मुस्लिमों की सबसे बड़ी- 21 करोड़ की आबादी है। परिषद के अध्यक्ष यूसुफ काल्ला ने बताया कि देश की 7.5 लाख से ज्यादा मस्जिदों में से ज्यादातर का साउंड सिस्टम ठीक नहीं है। तेज आवाज से परेशान लोगों ने डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की शिकायत की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। यूसुफ का कहना है कि इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है।
जकार्ता की अल-इकवान मस्जिद के चेयरमैन अहमद तौफीक ने कहा है कि इसपर किसी ने कोई दबाव नहीं डाला है। लाउडस्पीकरों की आवाज कम करना पूरी तरह से खुद की पहल है। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से ऐसा किया गया। मस्जिद परिषद की पहल के बाद अब हजारों मस्जिदों के लाउडस्पीकर्स की आवाज कम हो गई है। आसपास रहने वाले लोगों को भी अब शिकायत नहीं है।