विदेश

पाकिस्तान में यूं बिक रही है रसोई गैस, दो वक्त की रोटी के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों को जिंदगी जीने के लिए नए-नए जुगाड़ खोजने पर मजबूर कर दिया है। इनमें से कुछ जुगाड़ इतने खतरनाक और मजाकिया हैं कि एकतरफ इन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी तो दूसरी तरफ आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा ही एक जुगाड़ पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम राज्य खैबर पख्तूनख्वा में भी आजकल बेहद पॉपुलर हो रहा है। जानकारी दें, यह जुगाड़ है पूरा LPG सिलेंडर खरीदने की जगह प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैलियों में थोड़ी सी गैस भरवाकर उससे खाना बनाने का चूल्हा जला लेना। गैस पाइपलाइन नेटवर्क का कनेक्शन रखने वालों ने इसे इतना बड़ा धंधा बना लिया है कि पुलिस को बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां करनी पड़ रही हैं। पाकिस्तान के इस अनूठे जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

थैली में गैस भरकर उस पर लगा दी जाती है नॉजेल

Dw.com की रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ी दुकानों में प्लास्टिक की थोड़ी मजबूत थैलियों में एक कंप्रेशर की मदद से 2 किलोग्राम, 3 किलोग्राम के हिसाब से LPG भर दी जाती है। इसके बाद इन थैलियों के मुंह पर नॉजेल और वॉल्व को टाइट करके लगा दिया जाता है। 3 से 4 किलोग्राम गैस की थैली भरने में एक घंटे का समय लगता है। ये थैलियां जरूरतमंद लोगों को बेच दी जाती हैं, जो अपनी रसोइयों में एक छोटे से इलेक्ट्रिक सक्शन पंप की मदद से इन थैलियों को गैस सिलेंडर की तरह यूज करते हैं। हालांकि यह अवैध है और इसके बम की तरह फटने के मामले भी सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके सस्ता होने के कारण लोग इस तरीके का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

पेशावर में सबसे अधिक गोरखधंधा

जानकारी दें, प्लास्टिक की थैलियों में गैस भरकर बेचने का धंधा सबसे ज्यादा पेशावर इलाके में मशहूर है। सिलेंडर की महंगी कीमत के कारण व्यापारियों से लेकर घरों तक में ये थैलियां ही यूज की जा रही हैं। हालांकि यहां पुलिस और ऑयल एंड गैस रेगुलेटर अथॉरिटी (OGRA) ने मिलकर सख्त अभियान चलाया है। इसी महीने थैलियों में गैस भरने का काम करने वाले 16 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। इसके बावजूद इन थैलियों के धंधे को नहीं रोक पाए हैं।

आपको बता दें, पाकिस्तान में LPG कीमतों में ताजा बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद 11.8 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 2,548 रुपये और 45.4 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 9,804 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले नवबंर में 11.4 किलोग्राम का सिलेंडर 2,409 रुपये, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 9,269 रुपये का था।

थैली में गैस 500 से 900 रुपये में भरी जा रही

मालूम हो, सिलेंडरों के महंगे दाम के उलट प्लास्टिक थैली में गैस 500 से 900 रुपये तक में मिल रही है। कीमतें थैली के साइज के ऊपर निर्भर हैं। इसे भरने वाला कंप्रेशर 1,500 से 2,000 रुपये में उपलब्ध है। कीमतों के इसी अंतर के कारण लोग जान हथेली पर रखकर भी इनका उपयोग कर रहे हैं।

थैली में गैस भरे जाने के कारण खूब हो रहे हैं हादसे

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बर्न केयर सेंटर में इन थैलियों के ब्लास्ट में घायल 8 मरीज रोजाना पहुंचते हैं। सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुरतुलैन ने मीडिया से कहा है कि यह आंकड़ा किसी भी दिन बहुत बड़ा हो सकता है।

क्यों पड़ रही है थैली में गैस भरने की जरूरत

दरअसल, पाकिस्तान में ऊर्जा का बेहद सस्ता सोर्स होने के कारण LPG गैस सिलेंडरों का उपयोग खाना बनाने से लेकर अन्य कामों तक में बड़े पैमाने पर होता है। अब नेचुरल गैस की किल्लत हो रही है। इसलिए सिलेंडरों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पेशावर के एक व्यापारी नजीबुल्लाह खान के मुताबिक, मुझे कभी-कभी कार्बन स्टील के काम के लिए गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 10,000 पाकिस्तानी रुपये में मिलता है, जिसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

दर्दनाक हादसा! स्कूली बच्चों की ऑटो का ट्रक से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…

20 minutes ago

मक्का की मस्जिदों के नीचे मंदिर है?, नरसिंहानंद ने खोला ‘अरब से आए लुटेरों’ का राज, फिर बिदक जाएंगे मौलाना

हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…

24 minutes ago

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी, इस शहर में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…

51 minutes ago

अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान

दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…

1 hour ago

यूपी में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार की हुई पेड़ से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत कई घायल

India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…

1 hour ago