India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Movie: भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन पाकिस्तान और भारत के रिश्ते बेहतर नहीं होने की वजह से न ही भारत की फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज हो रही है और न पाकिस्तान की फ़िल्में भारत में रिलीज हो पा रही है। ऐसे में एक सुखद खबर आर्ट को लेकर आ रही थी कि पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ जल्द भारत में रिलीज हो सकती है।

इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर भारत आया तो उसकी पिटाई भी करेंगे। 

हमें पाकिस्तान की तरफ से कला क्यों चाहिए?

एक इंटरव्यू के दौरान अभय खोपकर ने कहा कि, ‘हमारे देश पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हमले होते रहते हैं। पिछले हफ्ते भी हमले हुए थे, जिनमें हमारे जवान शहीद हो गए थे। हमारे देश के कई शहरों में भी हमले होते हैं, जहां पर हमारे अच्छे पुलिस अफसर शहीद होते हैं। ऐसे में हमें पाकिस्तान की तरफ से कला क्यों चाहिए? क्या हमारे देश में कलाकार नहीं हैं? क्या हमारे यहां फिल्में नहीं बनतीं? हमें पाकिस्तान से कलाकार क्यों चाहिए?’

भारत को अमेरिका से मिलने वाला है ये खतरनाक ड्रोन, जिससे मिनटों में तबाह हो जाएगा पाकिस्तान?

बॉलीवुड के सितारें को भी लिया आड़े हाथों

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने पाकिस्तानी एक्टर के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों को भी आड़े  हाथों लिया। उन्होंने बॉलीवुड के उन सेलेब्स के लिए संदेश दिया, जो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘बॉलीवुड के लोगों को शर्म आनी चाहिए। हमारे देश में इतना टैलेंट है, फिर आपको बाहर से खासकर पाकिस्तान से कलाकार बुलाने की जरूरत क्यों है? चाहे जितनी कोशिश कर लें। हम ये मंजूर नहीं करेंगे कि यहां कोई पाकिस्तानी कलाकार आकर परफॉर्म करे या फिल्में दिखाए। अभी बातें हो रही हैं कि पाकिस्तानी कलाकार यहां आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे। तो उन्हें कहना चाहूंगा कि सोचना भी मत। प्रमोशन के बारे में सोचना भी मत, वरना पिटेंगे। हाथ पैर तोड़ देंगे।’

दुनिया के किस कोने में है आखिरी सड़क? जानें यहां पहुँचना है कितना कठिन