इंडिया न्यूज, बीजिंग, (Major Earthquake In China): चीन के सिचुआन में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं हैं। भूकंप के कारण अब तक 46 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। भूकंप कल दोपहर करीब 1 बजे आया था। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई इमारतों में दरारें पड़ने के चलते एहतियातन करीब 50 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। सिचुआन प्रांतीय आपातकालीन सिचुआन प्रबंधन विभाग के उप निदेशक वांग फेंग ने यह जानकारी दी है।
वांग फेंग ने चेंगदू ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि भूकंप इतना जोरदार था कि कई चट्टानें भी टूटकर सड़कों पर गिर गईं। भूकंप के कई झटके आए जिससे कई सड़कें ढह भी गई हैं। इसी के साथ रिहायशी इलाकों में इमारतों के मलबे में लोग दब गए। कल रात तक 16 लोगों के लापता होने की सूचना थी। कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मारे गए लोगों में 29 गांजी तिब्बती प्रांत से थे। अन्य 17 लोग अलग-अलग जगहों से थे।
गांजी और याआन में फंसे 50000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं सिचुआन में चार हेलीकॉप्टर, 6,500 से अधिक बचाव दल व दो मानव रहित हवाई वाहन तैनात किए गए हैं। दमकल की 1100 टीमें लगाई गई हैं।
प्रांतीय वन दमकल विभाग के बचाव दल ने भूकंप के बाद मोक्सी शहर में बिजली सप्लाई काट दी है। विशेष पुलिस बचाव दल 30 लोगों को बचा चुका है। वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए 50 मिलियन युआन (लगभग 7.25 मिलियन अमरीकी डॉलर) की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
वर्ष 2008 में भी चीन में बड़ा भूकंप आया था और उस दौरान दो मिनट के भीतर 69 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई थी। हादसे में वहीं चीन के सिचुआन प्रांत में आए भूकंप को इसकी विनाशकारी लीला को देखते हुए ग्रेट शिचुआन भूकंप नाम दिया गया।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: असंबद्ध महाकुंभ में आज बुधवार (8 जनवरी) को…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: देशभर में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के मामलों के बढ़ने…
Modi government decision On Pranab Mukherjee Samadhi: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि अब…
कनाडा की प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी की किम कैंपबेल 1993 में कनाडा की पहली और एकमात्र…
India News (इंडिया न्यूज़),Allahabad High Court News: संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े विवादित…