India News (इंडिया न्यूज), Malaysia PM On Kashmir: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम इस समय तीन दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर हैं। जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर जहर उगला है। इब्राहिम ने कहा कि मलेशिया कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करता है। पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद मलेशियाई पीएम ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर को लेकर मानवाधिकार का मुद्दा निश्चित रूप से चिंता का विषय है। मलेशिया कश्मीर मुद्दे पर बातचीत जारी रखेगा और चाहेगा कि इसे आपसी समझ से सुलझाया जाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम के साथ विस्तृत और बहुत ही उपयोगी बातचीत करके प्रसन्न हूं।

पीएम शरीफ ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि, @anwaribrahim और हमने पाकिस्तान-मलेशिया संबंधों को मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें व्यापार, आईटी, ऊर्जा, कृषि, हलाल मांस निर्यात, पर्यटन, शिक्षा और रक्षा शामिल हैं। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की, विशेष रूप से गाजा और लेबनान की स्थिति पर। हमने विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर भी देखे। दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के लिए आने वाले दिनों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने वाले हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर सालों बाद देंगे शुक्रवार को उपदेश, इजरायल पर हमले से जुड़ा है खामेनेई का यह कदम

उन्होंने आगे लिखा कि दोनों पक्ष आज की चर्चाओं के दौरान लिए गए निर्णयों का मजबूती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सहमत हुए। मैं मलेशिया की यात्रा के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री इब्राहिम को धन्यवाद देता हूं, जिसे मैं निकट भविष्य में करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही पाकिस्तानी पीएम ने मलेशिया को अगले साल 2025 में आसियान की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी।

370 और 35ए हटाए जाने से पाकिस्तान परेशान

बता दें कि, पाकिस्तान के लिए कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है, जिसका वह राग अलापता रहा है। लेकिन भारत कई बार उसे कड़े शब्दों में कह चुका है कि इस बारे में सोचना बंद कर दे। पाकिस्तान ने इस मुद्दे को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश की है। इसके लिए वह भारत के साथ 4 युद्ध भी लड़ चुका है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। इसके अलावा जब भारत ने 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया, तब से पाकिस्तान और भी ज्यादा बौखला गया है।

क्या है इजरायली खुफिया एजेंसी का पूरा नाम, जानिए कैसे चुने जाते हैं एजेंट्स और कामयाबी का राज?