India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Mall: पाकिस्तान के कराची में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मॉल ने ओपनिंग डे के मौके पर भारी छूट देने की घोषणा की थी। भारी छूट के चलते हजारों लोग मॉल के बाहर जमा हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मॉल में कपड़े और घरेलू सामान मिलते हैं। लोगों द्वारा की गई लूटपाट के चलते मॉल को काफी नुकसान हुआ।

भीड़ ने लूटा मॉल

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मॉल के संचालकों ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि सुरक्षा के लिए पुलिस का बेहतर इंतजाम नहीं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Kolkata Rape Case में मिला एक और बड़ा सुराग, मोबाइल टावर की लोकेशन देख CBI के उड़े होश

देखें वायरल वीडियो-

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग मॉल के अंदर जाने के लिए मारामारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग सामान को गाड़ियों में लादकर ले गए। लोगों की भीड़ ने पत्थरों से मॉल का दरवाजा तोड़ दिया और मॉल के अंदर घुस गई।

Rajasthan News: भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख रुपये के रिश्वत केस में ASI को दबोचा