Maldives Fire: मालदीव की राजधानी माले की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में काफी हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि कि इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। जिसमें 9 भारतीय शामिल हैं। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इमारत के गैराज में लगी भीषण आग
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कार गैराज में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। कहा जा रहा है कि ऊपरी मंजिल पर जांच के दौरान 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिनमें 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल है।