India News (इंडिया न्यूज़), Russia-Ukraine, दिल्ली: रूस की सेना ने पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ मिसाइलों की बारिश कर कोहराम मचा दिया। रूस के ब्लैक सी फ्लीट ने क्रूज मिसाइल से चेर्निहीव को टारगेट बनाया। रूस की सेना ने मिसाइल से ड्रामा थिएटर हॉल और विश्वविद्यालय को निशाना बनाया। इस हमले में सात लोगों को मौत हो गई। 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन हमले ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अंदर तक झकझोरकर रख दिया है।
यह युद्ध अपराध
जेलेंस्की ने तबाही का वीडियो जारी कर इसे नागरिक आबादी के खिलाफ पुतिन का एक और युद्ध अपराध बताया है। इस हमले के बाद यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने शहर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। रूस के मिसाइल अटैक में शहर की करीब 400 इमारतें और कारें तबाह हो गई। तबाही के कारण 19 अगस्त यूक्रेन के लिए शोक दिवस बन गया।
मास्को पर हुआ था हमला
रूस ने मॉस्को पर हमले के 24 घंटे के अंदर ही रूस ने बदला ले लिया। रूसी सेना ने कीव पर बारूदी प्रहार किया है। रूस ने कीव को मिसाइल और ईरानी ड्रोन से निशाना बनाया, हालांकि यूक्रेन डिफेंस ने 17 शहीद ड्रोन में से 15 को मार गिराने का दावा किया है. भारी बमबारी के बीच लोग अब भी शेल्टर में रात गुजारने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़े-
- पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, चलती बस में आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत
- सांसद बृजभूषण ने अपने ही सरकार पर उठाए सवाल, जाने क्या है पूरा मामला