इंडिया न्यूज, ढाका, (Massive Fire In Bangladesh): बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में भीषण आग लगाने के कारण 35 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा घायल हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक देश के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में कल रात धमाका होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू इलाके में यह अंतर्देशीय कंटेनर डिपो है जहां हादसा हुआ है।

कई घायलों की हालत गंभीर, बढ़ सकती है मृतक संख्या

दमकल सेवा अधिकारी फारुक हुसैन शिकदार ने बताया कि दमकल की टीम अब भी आग बुझाने में लगी है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि समीप के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चटगांव सिविल सर्जन के अनुसार हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें : कश्मीर में टारगेट किलिंग रोकने के लिए नई व्यूह रचना पर काम शुरू

घायलों में कई दमकल व पुलिस कर्मी, आग लगने का यह हो सकता है कारण

दमकल अधिकारियों के अनुसार घायलों में विभाग के कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल हैं। डाक्टरों से हालात से निपटने में मदद की अपील की गई है। आपात रक्तदान का आह्वान भी किया गया है। दमकल विभाग ने कहा है, कि आग हाइड्रोजन पेरोक्साइड के एक कंटेनर से यह आग लगी होगी और बहुत जल्द बाकी के कंटेनरों में फैल गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार धमाकों में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं और दमकल व पुलिसवालों समेत सैकड़ों झुलसे हैं।

मीडिया की रिपोर्टों के अलग-अलग दावे

चटगांव स्थित स्वास्थ्य व सेवा विभाग के चीफ इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि कंटेनर डिपो में लगी आग 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कम से कम 350 सीएमसीएच में भर्ती हैं। उन्होंने भी कहा, अन्य अस्पतालों में भी लोग दाखिल हैं और मृतक संख्या बढ़ सकती है। दमकल विभाग के सूत्रों का कहना है कि उनकी तीन कर्मियों की मौत हुई है। कई की पहचान नहीं हो सकी है।
दो साल पहले भी चटगांव के पटेंगा इलाके में स्थित एक कंटेनर डिपो में तेल टैंक में ब्लास्ट हो गया था। इसमें 3 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें : चार से पांच दिन तक घर पर रहें कश्मीरी पंडित व हिंदू कर्मचारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook