India News (इंडिया न्यूज), Mike Johnson: रिपब्लिकन सांसद माइक जॉनसन को अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधिसभा का स्पीकर चुना गया है। सदन के नेता को लेकर पिछले तीन हफ्तों से चल रही कवायद और उथल-पुथल अब जाकर खत्म हो गई। प्रतिनिधिसभा में लुइसियाना का प्रतिनिधित्व करने वाले 51 साल के जॉनसन को रिपब्लिकन पार्टी का भारी समर्थन मिला है। स्पीकर पद के लिए हुए पहले दौर के मतदान में ही उन्होने सभी रिपब्लिकन सांसदों के समर्थन के साथ जीत हासिल की है।
बता दें कि जॉनसन को 220 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी हकीम जेफ्रीज को 209 वोट ही मिले। जानकारी के लिए बता दें कि सदन में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की संख्या 221 और डेमोक्रेट के 212 सदस्य है। जॉनसन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। वहीं इस जीत के बाद जॉनसन को जीत की बधाई देते हुए ट्रंप ने उम्मीद जताई कि वह एक शानदार स्पीकर रहेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जॉनसन के बारे में कोई नकारात्मक बातें नहीं सुनी है। वह सभी को पसंद करते हैं।
अमेरिका में शटडाउन को रोकने के लाया गया फंडिंग बिल के समर्थन करने के कारण केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाया गया था। रिपब्लिकन पार्टी के ही सांसदों ने मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने को लेकर मतदान किया था। फंडिंग बिल को प्रतिनिधिसभा से पारित कराने में मैक्कार्थी की अहम भूमिका थी। उनके इस कदम से रिपब्लिकन सांसद काफी नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने मैक्कार्थी को स्पीकर के पद से हाटने के लिए प्रस्ताव का समर्थन किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि मैक्कार्थी ने इसी वर्ष सात जनवरी को प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष के पद को काम संभाला था। इस तरह से सिर्फ 269 दिनों के अंदर उन्हें यह पद छोड़ना पड़ गया। यह देश के इतिहास में प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष का दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल रहा है। वहीं इससे पहले 1876 में रिपब्लिकन माइकल सी केर सिर्फ 257 दिन तक ही पद पर बने रहे थे। हालांकि उन्हें पद से हटाया नहीं गया था बल्कि उनकी मौत पद पर रहते हुए हो गई थी। वहीं मैक्कार्थी वोटिंग के जरिये पद से हटाए जाने वाले पहले स्पीकर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…