इंडिया न्यूज़: (Economy Crisis in Pakistan) पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहें हैं। बता दें कि पड़ोसी मुल्क पर कर्ज का बोझ इतना ज्यादा हो गया है कि उसे कभी भी डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है। यहां तक की आवाम को खाने के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी बड़ा मुश्किल हो गया है। इन हालातों में अब पाकिस्तान के अमीर लोग मुल्क छोड़कर भागने में ही भलाई समझ रहें हैं।

  • पाकिस्तान के अमीर लोग मुल्क छोड़कर भागे
  • पाकिस्तान से कईं बड़ी कंपनियों ने किया किनारा
  • पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिन-प्रतिदिन हो रहे खराब

पाकिस्तान से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से बड़ी तादाद में अमीर लोग दूसरे देशों में जा रहें हैं। पिछले साल करीब 10 लाख पाकिस्तानियों ने अपना देश छोड़ दिया था। पाकिस्तान से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में अचानक से तेजी आई है। 2021 की तुलना में 2022 में मुल्क छोड़ने वाले पाकिस्तानियों के आंकड़े में तकरीबन 200 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

मुल्क से कईं बड़ी कंपनियों ने किया किनारा

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, होंडा कंपनी ने पाकिस्तानी स्टॉक एक्सजेंच को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है। पाकिस्तान में अपना बिजनेस समेटने में होंडा कार कंपनी अकेली नहीं है, बीते कुछ ही महीनों में मुल्क से कईं बड़ी कंपनियों ने किनारा कर लिया है। बताया गया कि पाकिस्तान का हश्र भी श्रीलंका जैसा ही होने वाला है।

बता दें कि भारत में होंडा सिटी कार की कीमत 11 से 15 लाख रुपये के बीच है, वहीं पाकिस्तान में उसी कार की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है। इसी तरह से भारत में जिन एसयूवी कार की कीमत 30 लाख है, पाकिस्तान में उनकी कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई

महंगाई की दर 27 प्रतिशत के पार जा चुकी है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी 25 फीसदी तक टूट चुकी है। शहबाज सरकार ने मुल्क में पेट्रोल-डीजल के दाम में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी कर दी है। बिजली के दाम भी 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बढ़ा दिए गए हैं।सरकार ने कारोबारियों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दिया है।