India News(इंडिया न्यूज),Minibus Blast In Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट होने से चारो चरफ कोहराम सा मच गया। इसके साथ ही जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
इससे पहले भी हुआ है आत्मघाती हमला
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित दश्ती बारची इलाके में एक मिनीबस में ये विस्फोट हुआ। बता दें कि, इससे पहले भी इस क्षेत्र में अक्तूबर के अंत में भी विस्फोट हुआ था। जिसमें चार लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई थी। वहीं आपको बता दें कि, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।
पुलिस ने जारी किया बयान
इसके साथ ही इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि, विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकी शिया स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों को निशाना बनाते रहे हैं।
ये भी पढ़े
- Rahul-Varun Gandhi: राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-तीन D पर चलने वाली सरकार