Hindi News / International / Mission To Return Home Of Nasa Astronauts Sunita Williams And Barry Wilmore Who Have Been Stranded At International Space Station For Last 9 Months Has Suffered A Setback

भारत की बेटी को वापस लाने का सपना हुआ चकनाचूर, अंत समय में हुआ कुछ ऐसा, NASA और SpaceX रह गई दंग

Sunita Williams: पिछले 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की घर वापसी के मिशन को झटका लगा है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sunita Williams: पिछले 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की घर वापसी के मिशन को झटका लगा है। स्पेसएक्स ने रॉकेट के लॉन्चपैड में आखिरी समय में आई तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को क्रू-10 का प्रक्षेपण टाल दिया है। इस मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजना था, जिससे ISS में फंसे सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हुआ था। दोनों यात्री बोइंग स्टारलाइनर पर अपनी यात्रा के बाद पिछले साल जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।

आखिरी समय में प्रक्षेपण हुआ स्थगित

NASA और स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन क्रू-10 को बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 7:48 बजे (स्थानीय समय) प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन उल्टी गिनती शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले तकनीकी समस्या के कारण प्रक्षेपण रद्द कर दिया गया। उस समय चार सदस्यीय टीम अंदर मौजूद थी। अधिकारियों ने प्रक्षेपण रद्द करने की घोषणा की, लेकिन तुरंत नई प्रक्षेपण तिथि नहीं बताई।नासा के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने कहा, ‘ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ समस्या थी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट में सब कुछ ठीक था।’ 

कैसे एक इस्लामिक देश के गुंडे के लिए पिघल गया जॉर्जिया मेलोनी का दिल, माफिया के लिए तोड़ दिए सारे कानून, हर तरफ हो रही है चर्चा

Sunita Williams ( सुनीता विलियम्स की वापसी का सपना हुआ चकनाचूर)

BJP नेता की पत्नी का बेरहमी से कत्ल! बेटे ने लिया सौतेली मां से खौफनाक बदला…देख पुलिस भी रह गई हैरान

नासा ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर बनाई थी योजना

नासा ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर रॉकेट लॉन्च करने की योजना बनाई थी, ताकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यात्रियों की जगह पर एक रिप्लेसमेंट क्रू भेजा जा सके। इस मिशन से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की बहुप्रतीक्षित वापसी में मदद मिलती नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर जून से ही आईएसएस पर फंसी हुई हैं। दोनों 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन आईएसएस पहुंचने के बाद स्पेसक्राफ्ट में प्रोपल्शन की समस्या आ गई और क्रू के साथ वापस लौटना असुरक्षित माना गया। बाद में इसे खाली वापस लाया गया। हालांकि, इसकी वापसी सुरक्षित रही।

हर तरफ लाशें ही लाशें…, BLA ने पाकिस्तान के कितने सैनिकों को मारा? चश्मदीद ने कर दिया बड़ा खुलासा, खुल गई पाक सरकार की पोलपट्टी

Tags:

sunita williams

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue