India News(इंडिया न्यूज), Modi 3.0: भारत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इस अवसर पर दुनियाभर के नेताओं की ओर से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिले हैं। भारत से रिश्तों में तल्खी के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

सुप्रीम कोर्ट से AAP को मिली राहत, दिल्ली कार्यालय खाली करने की समय सीमा बढ़ाई -IndiaNews

पीएम मोदी ने दिया जवाब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चार दिन बाद जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आपसी समझ और एक-दूसरे की चिंताओं के सम्मान के आधार पर कनाडा के साथ काम करने के लिए तत्पर है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बधाई संदेश के लिए @CanadianPM को धन्यवाद। भारत आपसी समझ और एक-दूसरे की चिंताओं के सम्मान के आधार पर कनाडा के साथ काम करने के लिए तत्पर है।”

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा था, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई। कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।’

Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी Mahjabeen ने मेहंदी में फ्लॉन्ट किया पति का नाम, देखें तस्वीरें -IndiaNews