India News(इंडिया न्यूज), Modi 3.0: भारत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। हालांकि पाकिस्तान के बहुत से नेता भारत के चुनाव नतीजों से खुश भी हैं क्योंकि पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली। आइए इस खबर में बताते हैं पूरी जानकारी।
Modi 3.0: तीसरी जीत पर जस्टिन ट्रूडो ने दी थी बधाई, पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दिया जवाब-Indianews
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई।
पाकिस्तानी नेताओं को नहीं दिया निमंत्रण
भारत में नई सरकार के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह में जहां सभी पड़ोसी देशों को बुलाया था वहीं पाकिस्तान को इससे दूर ही रखा गया था। यहां तक कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान जैसे पड़ोसी देशों के नेता भी भारत आए और उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।