India News (इंडिया न्यूज), Modi In Kyiv: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं। प्रधानमंत्री की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ शुक्रवार दोपहर को तस्वीरें सामने आईं। इस बीच खबर आ रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को फोन लगाया है। चीन के सरकारी मीडिया हाउस शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टारमर से फोन पर हुई बातचीत में वित्त, हरित अर्थव्यवस्था और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। चीनी नेता ने जुलाई में हुए चुनावों में अपनी लेबर पार्टी की जीत पर स्टारमर को बधाई भी दी। इस पर ब्रिटेन की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पकड़ हो रही है भारत की मजबूत

दरअसल, एक तरफ भारत रूस और यूक्रेन दोनों को रिझाकर दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। वहीं चीन भी वैश्वीकरण के दौर में रूस के करीब आ रहा है। इसके साथ ही वह यूरोपीय देशों को भी रिझाने में लगा हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि यूरोपीय संघ चीन में बने ऑटोमोबाइल वाहनों पर 35 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। चीन ने यूरोप से आने वाले दूध, दही, पनीर जैसे उत्पादों की जांच भी शुरू कर दी थी।

Russia-Ukraine जंग में किसके साथ PM Modi? जेलेंस्की के सामने प्रधानमंत्री ने कही ऐसी बात, दुनिया में मचेगी खलबली

क्या सुधरेंगे ब्रिटेन-चीन के रिश्ते?

बता दें कि, ब्रिटेन की स्टारमर सरकार ने जून में कहा था कि वह चीन के साथ ब्रिटेन के रिश्तों का ऑडिट करेगी ताकि बीजिंग द्वारा पेश चुनौतियों और अवसरों को समझा जा सके और उनका जवाब दिया जा सके। ब्रिटेन की पिछली कंजर्वेटिव सरकार के कार्यकाल के दौरान हांगकांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को उपलब्ध कराने में चीनी फर्मों की भागीदारी की चिंताओं के कारण दोनों देशों के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे।

खुद जंग लड़ रहे Ukrain ने कैसे की थी भारत की मदद? PM Modi ने खुलासा करते हुए जताया अभार