इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर के आखिरी सप्ताह में अमेरिका के दौरे पर जाने की उम्मीद है। बता दें कि बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। सूत्रों के अनुसार फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मोदी 22 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच यह पहली आमने-सामने यानि फेस टू फेस मुलाकात होगी। यह भी बता दें कि इससे पहले मोदी और बाइडेन तीन बार वर्चुअल समिट में मुलाकात कर चुके हैं। अफगानिस्तान में बदलते हालात के मद्देनजर मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरे पर दोनों पक्षों के बीच चीन पर भी बात करने की उम्मीद है। अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री के एजेंडा में अफगानिस्तान संकट और चीन का मुद्दा होगा।