India News (इंडिया न्यूज), Mossad Female Agents: लेबनान में पेजर अटैक करके इजराइल ने सबका ध्यान खींच लिया है। ऐसे में लोगों को इजराइली सेना और खफिया एजेंसी के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐसे में हम आपको इजराइल की खुफिया एजेंसी की महिला एजेंस्टस के बारे में बताएंगे। अगर हम इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की बात करें तो ये खुफिया एजेंसी दुनिया में ताकतवर खुफिया एजेंसी की लिस्ट में शुमार करते हैं।
मोसाद के एजेंट्स में महिलाओं की संख्या भी काफी है और मोसाद की फीमेल एजेंट्स ने भी कई सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मोसाद की फीमेल एजेंट्स की इसलिए ज्यादा चर्चा होती है, क्योंकि मोसाद में फीमेल स्टाफ बड़ी संख्या में है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मोसाद में 40 फीसदी स्टाफ फीमेल हैं और उनमें से 24 फीसदी सीनियर रोल में हैं। मोसाद के प्रमुख भी अपनी महिला एजेंट की कई बार तारीफों के पुल के बाँध चुके हैं।
मोसाद की फीमेल एजेंट्स के बारे में कहा जाता है कि वो सिर्फ फ्लर्ट करके ही ऑपरेशन में सफल रहती हैं, लेकिन सच्चाई ये नहीं है। मोसाद की फीमेल एजेंट का काम करने का तरीका काफी अलग है, जिस वजह से उन्हें काफी सक्सेसफुल एजेंट्स माना जाता है। एक बार मोसाद की 5 एजेंट्स को इंटरव्यू की इजाजत मिली थी, जिसमें उन्होंने अपने काम को लेकर बहुत कुछ खुलासा किया था। इस पेशे में उनका पारिवारिक जीवन काफी प्रभावित होता है। इस मामले में एक जासूस ने बताया कि परिवार का पालन-पोषण करने वाली कई महिलाओं के लिए एजेंट की लाइफस्टाइल बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण है, इसलिए कई महिला एजेंट्स शादी ही नहीं करती है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार एक महिला एजेंट्स ने बताया था कि मोसाद फीमेल एजेंट्स का जीवन एक जासूसी फिल्म की तरह होती है। लेकिन उतनी ग्लैमरस नहीं है। एक महिला एजेंट ने खुलासा करते हुए कहा कि कई हाई रैंक महिला ऑफिसर देश के काफी बड़े ऑपरेशन का हिंसा रही है। फलर्ट करने की बात पर वो कहती है कि जहां देश की सुरक्षा की बात आती है, तो फ्लर्ट करना भी सही होता है। इसलिए इजराइल की खुफिया एजेंसी दुनिया की सबसे सफल खुफिया एजेंसी है। उन्होंने एक से एक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और देश का नाम ऊंचा किया है।
इस वजह से होता है कमर में असहनीय दर्द…इस एक पुराने और घरेलू उपाय से पड़ता है मिनटों में असर?
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…