India News (इंडिया न्यूज), Indonesia Volcanic Eruption: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से भयंकर तबाही मची है। विस्फोट इतना भयंकर था कि इसकी राख 3000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ती हुई दिखाई दी। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उनके शव मिल गए हैं। कई पर्वतारोहियों के लापता होने की खबर है। सुमात्रा द्वीप पर मरापी ज्वालामुखी विस्फोट यह ज्वालामुखी 2,891 मीटर (9,484 फीट) की ऊंचाई पर स्थित माउंट मारापी में पिछले रविवार को फटा था।
राहत एवं बचाव दल में शामिल अधिकारियों का कहना है कि ज्वालामुखी के पास 3 पर्वतारोही जीवित पाए गए हैं। कई और पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है।
पेडांग सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने कहा कि ज्वालामुखी के पास तीन लोग जीवित पाए गए। अब तक 11 शव बरामद किये जा चुके हैं। शनिवार को माउंट मेरापी पर 75 पर्वतारोही मौजूद थे। धमाके के बाद आसमान में सफेद और भूरे रंग की राख फैली हुई नजर आई। ज्वालामुखी विस्फोट से आसपास के गांव राख से ढंक गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ पर चढ़ने के लिए दो रास्ते हैं जो ज्वालामुखी विस्फोट वाली जगह के बेहद करीब हैं। अब उन रास्तों को बंद कर दिया गया है। ज्वालामुखी के मुहाने से 3 किलोमीटर दूर बुसेन गांव को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है।
मारापी ज्वालामुखी सुमात्रा द्वीप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इस ज्वालामुखी का सबसे घातक विस्फोट अप्रैल 1979 में हुआ था। उस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल यह ज्वालामुखी जनवरी से फरवरी के बीच फटा। ज्वालामुखी से विस्फोट के दौरान 75 मीटर से 1,000 मीटर की दूरी तक आग की लपटें निकल रही थीं। इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के तथाकथित “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है। यहां लगभग 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…