India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mount Merapi Volcano: पश्चिमी इंडोनेशिया में रविवार को एक ज्वालामुखी फट गया है, जिससे आसमान में तीन किलोमीटर तक राख उड़ी है। इंडोनेशिया के ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक खतरा शमन केंद्र के प्रमुख हेंड्रा गुनावान के अनुसार, सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट मरापी की राख को उसके शिखर से तीन किलोमीटर ऊपर देखा गया। राख का स्तंभ भूरे रंग में मोटी तीव्रता के साथ पूर्व की ओर झुका हुआ नजर आया है। विस्फोट अभी भी जारी है। बता दें, मई में इसके सबसे सक्रिय ज्वालामुखी, जावा में माउंट मेरापी ने अपने क्रेटर से दो किलोमीटर से अधिक दूर तक लावा उगल दिया। वहीं दक्षिण पूर्व एशियाई देश में लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
इंडोनेशिया की चार-चरणीय प्रणाली के तीसरे उच्चतम चेतावनी स्तर पर है और अधिकारियों ने मारापी क्रेटर के आसपास एक बहिष्करण क्षेत्र लगाया है। गुनावान के अनुसार “मारापी ज्वालामुखी के आसपास के समुदायों और पर्यटकों को मारापी ज्वालामुखी के क्रेटर/शिखर से तीन किलोमीटर के दायरे में चढ़ाई करने की अनुमति नहीं है।
माउंट मारापी मॉनिटरिंग स्टेशन के एक अधिकारी अहमद रिफांडी ने एएफपी को बताया कि ज्वालामुखी फटने के बाद राख की बारिश नजर आई। आगे उन्होंने पश्चिम सुमात्रा के तीसरे सबसे बड़े शहर के बारे में बताया, “राख की बारिश बुकिटिंग्गी शहर तक पहुंच गई है, जिसकी आबादी एक लाख से अधिक है।
ये भी पढ़ें –
Animal: राम गोपाल वर्मा ने की ‘एनिमल’ की तारीफ, Ranbir Kapoor के इस सीन को बताया ‘सिनेमाई रत्न’
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…