India News (इंडिया न्यूज), Gaddafi Prediction For Syria: सीरिया में राष्ट्रपति बशर-अल-असद को देश से बाहर खदेड़ दिया गया है। वो विद्रोहियों से जान बचाकर किसी तरह भागे लेकिन बीच में उनकी मौत की खबरें भी उड़ी थीं। अब भले ही असद मॉस्को में शरण लेकर बैठे हों लेकिन एक क्रूर तानाशाह ने उनकी मौत की भविष्यवाणी काफी पहले ही कर डाली थी। ये खूंखार तानाशाह था मुअम्मर गद्दाफी, जिसने 16 साल पहले असल की हालत की भविष्यवाणी कर दी थी। अब जब वो बात सही निकल गई तो उस अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें गद्दाफी की बातें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, मुअम्मर गद्दाफी ने अरब नेताओं को चेतावनी देते हुए ऐसी भविष्यवाणी की थी जो उस वक्त मजाक लग रही थी लेकिन अब सच साबित होती नजर आ रही है। गद्दाफी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में अरब लीडर्स के समिट में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सद्दाम हुसैन के फांसी दिए जाने के बाद सभी को भारी खतरा होने का अंदेशा जाहिर किया था। उन्होंने 2008 के इस भाषण में कहा कि ‘जो हाल सद्दाम का हुआ वो हम सबका होगा’।
उन्होंने अमेरिका को विलेन बताते हुए कहा था कि ‘अमेरिका ने सद्दाम का साथ दिया। वो सद्दाम के दोस्त थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने सद्दाम को बेच दिया और सूली पर चढ़ा दिया। हम सब भी अमेरिका के दोस्त हैं तो एक दिन हमें भी लटका दिया जाएगा’। इस वीडियो में बशर-अल-असद हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। गद्दाफी की बातें तब असद को भले ही फनी लग रही हों लेकिन आखिर में उनके साथ वही हुआ जिसका डर 16 साल पहले ही जताया गया था।
इस भाषण के बाद 2011 में मिस्र के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष हुस्नी मुबारक की सत्ता गई, गद्दाफी भी उसी साल मारे गए थे।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार पड़ रही…
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…