India News (इंडिया न्यूज): Mohammad Yunus On Gabbard Bangladesh Comment: बांग्लादेश की हालत जग जाहिर है। खुद की प्रधानमंत्री शेख हसीना को खदेड़ने के बाद इस देश के कट्टरपंथियों ने सारी हदें पार कर दीं। इस देश में अंतरिम सरकार बनाने मोहम्मद युनुस आए लेकिन हिंदुओं के साथ दिल दहला देने वाले अपराधों को रोकने में पूरी तरह फेल हो गए। बांग्लादेश में हिंदू माताओं और बहनों के साथ अत्याचारों के कई वीडियोज झुठलाए गए लेकिन हाल ही में दुनिया की एक पावरफुल महिला दहाड़ी तो यूनुस को बहुत बुरा लग गया और वो सोशल मीडिया पर आपा खो बैठे।
दरअसल, ये पावरफुल महिला अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड हैं, जो हाल ही में भारत आई थीं। यूनुस को इन्हीं पर बहुत गुस्सा आ गया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने फेसबुक पर इसे लेकर लंबा चौड़ा बयान भी जारी कर दिया है। इस बयान में कहा गबार्ड के स्टेटमेंट को ‘बेबुनियाद’, ‘भ्रामक’ और ‘देश की छवि खराब’ करने वाला करार दे दिया है। बयान में कहा गया है कि ‘बांग्लादेश की पारंपरिक इस्लाम प्रथा पूरी तरह समावेशी और शांतिपूर्ण है और हमारे देश ने आतंकवाद के खिलाफ जीत हासिल की है और प्रगति की ओर बढ़ा है’।
बता दें कि तुलसी गबार्ड ने भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों पर टॉर्चर हो रहा, उनकी हत्याएं और अत्याचार हो रहे हैं और इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहुत चिंता है’। उन्होंने आगे कहा था कि ये ‘इस्लामी आतंकवादियों’ और ‘खिलाफत शासन’ की मानसिकता से जुड़ा हुआ है और ये शांति और विकास के लिए काम करने वाले लाखों बांग्लादेशियों की मेहनत को बर्बाद करता है।