India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Attacks Mastermind In Pakistan: जहां एक तरफ पाकिस्तान पूरी दुनिया में झूठ फैला रहा है कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी 2021 से ही पाकिस्तान की जेल में बंद है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह आतंकी अबू वासी के नाम से न सिर्फ पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है बल्कि एक फिटनेस चैलेंज में भी हिस्सा ले रहा है। कुल 3 मिनट 9 सेकंड के इस वीडियो में जकी-उर-रहमान लखवी एक कार्यक्रम में पुश-अप्स कर रहा है, डंबल उठा रहा है। साथ ही @OsintTV के द्वारा एक पर वीडियो पोस्ट किया गया है।
बता दें कि, इस कार्यक्रम का होस्ट लखवी का परिचय अबू वासी के नाम से लोगों से करा रहा है और कह रहा है कि उसने कभी नहीं देखा कि 63 साल का कोई शख्स इतना फिट और फुर्तीला हो सकता है। दरअसल, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी न सिर्फ भारत में प्रतिबंधित आतंकी है, बल्कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी लखवी को आतंकी घोषित किया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख सुधारने और FATF की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने साल 2021 में पूरी दुनिया के सामने जकी-उर-रहमान लखवी को 15 साल कैद की सजा सुनाई। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद यह सजा महज दिखावा नजर आ रही है।
खुफिया सूत्रों की मानें तो लखवी रावलपिंडी और लाहौर में आराम फरमा रहा है। साथ ही उसे अबू वासी नाम देना पाकिस्तानी सेना की चाल थी, जो वीडियो के आने के साथ ही ध्वस्त हो गई है। अब सवाल यह उठता है कि कुछ महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। ऐसे में जिस पाकिस्तान में आतंकी इस तरह खुलेआम घूम रहे हैं, क्या वहां वाकई कोई टीम सुरक्षित रह सकती है?
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…