India News (इंडिया न्यूज), Zelensky On Trump : ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने की बात कर रहे हैं। इस कड़ी में ट्रंप की बात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी हुई है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान से ऐसा लग रहा है कि वो अमेरिका और ट्रंप के कामों से खुश नहीं हैं। म्यूनिख में हुए सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और बाइडन प्रशासन ने कभी भी उनके देश को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक सदस्य के तौर पर नहीं देखा।

वहीं दो दिन पहले अमेरिका के नए रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को बड़ा झटका देते हुए ये कहा है कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता यथार्थवादी नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यूक्रेन 2014 से पहले की सीमा को फिर से पाने का सपना देखना छोड़ दे। इसे यूक्रेन के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा गया।

अमेरिका में PM Modi ने ट्रंप के साथ मिलकर ऐसा क्या किया कि भड़क गया पाकिस्तान, मुस्लिम देश में मचा हंगामा, सदमे में शहबाज शरीफ

जेलेंस्की पुतिन से करेंगे मुलाकात लेकिन…

युद्ध को खत्म करने के लिए जेलेंस्की पुतिन को साथ मुलाकात करने को राजी हो गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन से वो तभी मिलेंगे जब उनकी ट्रंप के साथ साझा योजना पर बातचीत हो जाएगी। जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में ट्रंप की अहम भूमिका हो सकती है। ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन से बात की है और दोनों नेता युद्धविराम को लेकर बातचीत पर सहमत हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में सभी नाटो देशों के विदेश मंत्री पहुंचे हैं। लेकिन अमेरिका की तरफ से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस यहां पहुंचे हैं। इसी सम्मेलन में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ मुलाकात कर सकते हैं। विभिन्न पर्यवेक्षकों, विशेष रूप से यूरोपीय पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि वेंस इस सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद वार्ता के माध्यम से यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विचारों पर कुछ प्रकाश डालेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप भड़के हुए सांड…इस मु्स्लिम देश ने ट्रंप को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुल्क