India News(इंडिया न्यूज),Bangladesh MP Murder: बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड मामले में प्रतिदिन कोई ना कोई बाते सामने आ रही है जिस कारण इन दिनों विवादों में है। इस बीच बांग्लादेशी अधिकारियों का कहना है कि सांसद का शव नहीं मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को बांग्लादेश के एक अधिकारी ने बताया कि अनवारुल अजीम अनार का शव नहीं मिलने की वजह से संसद सचिवालय और चुनाव आयोग उनकी संसदीय सीट जेनैदाह-4 को रिक्त घोषित नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही संविधान विशेषज्ञ शाहदीन मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि बांग्लादेश के कानून के अनुसार, यदि किसी कारण से कोई संसदीय सीट खाली हो जाती है, तो 90 दिनों के भीतर उपचुनाव कराना होता है। लेकिन शव नहीं मिलने के कारण सीट रिक्त घोषित करने में दिक्कत आ रही है. संसद सचिवालय के वरिष्ठ सचिव केएम अब्दुस सलाम ने कहा कि स्पीकर शिरुन शर्मिन चौधरी द्वारा कानूनी विशेषज्ञों और अन्य संबंधित लोगों से परामर्श करने के बाद ही कोई निर्णय होने की उम्मीद है।
अब इस हत्याकांड की जानकारी जुटाने के लिए पड़ोसी देश के खुफिया विभाग के प्रमुख रविवार को भारत आए हैं. उनके साथ बांग्लादेश की खुफिया शाखा के दो अन्य अधिकारी भी कोलकाता पहुंचे हैं. बांग्लादेश डिटेक्टिव ब्रांच की एक टीम, जिसमें डिटेक्टिव चीफ हारुनन राशिद मिंटो समेत तीन शीर्ष अधिकारी शामिल थे, रविवार को कोलकाता पहुंची। उनके साथ दो अन्य अधिकारी सईदुर्रहमान और अब्दुल अहर भी आये हैं.
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हत्या के पीछे हनी ट्रैप का शक जताया है. पुलिस का मानना है कि सांसद को किसी महिला ने लालच देकर न्यू टाउन के एक फ्लैट में बुलाया था, जिसके बाद भाड़े के अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी होगी. उसी दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मुलाकात हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक से हुई. यह शख्स बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पश्चिम बंगाल के एक इलाके का रहने वाला है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान उजागर किए बिना, पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला और उन्होंने क्या चर्चा की।
इसके साथ ही जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए ‘हनी ट्रैप’ में फंस गए, जो सांसद की दोस्त की भी करीबी थी। ऐसा लगता है कि महिला ने सांसद को लालच देकर न्यू टाउन स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया था. हमें संदेह है कि वहां पहुंचते ही उसकी हत्या कर दी गयी।
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…