India News (इंडिया न्यूज़), Murder with Frypan: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने खाना बनाने वाले पैन से अपनी मां की हत्या कर दी और फिर इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल कर इसकी जानकारी भी दी। मिली जानकारी के मुताबिक, उसने फोन पर हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने अपनी मां को छोड़ दिया। जब पुलिस न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स में वेस्टचेस्टर एवेन्यू स्थित घर पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि एक 46 वर्षीय महिला वहां पड़ी हुई थी। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।

क्या है पूरा मामला?

26 साल की बेटी से पुछे जानें पर बेटी ने कहा कि,  उसने ही मां की हत्या की है। कहा, मेरी मां ने मुझे मारने की कोशिश की और मुझे खुद को बचाने के लिए उन पर हमला करना पड़ा। पुलिस ने देखा कि आरोपी महिला पैटरसन के हाथ में अभी भी खून से सना एक बर्तन है। इससे उसने अपनी मां के सिर पर दावा से वार कर दिया था। मामसे को लेकर पुलिस के मुताबिक,  मौके पर कोई अन्य गवाह मौजूद नहीं था।

डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 46 वर्षीय सेल्मा मैकलीन को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सेल्मा ने दो बार पुलिस को फोन किया था और कहा था कि उसकी बेटी पर हमला किया जा रहा है। मृतक महिला की पोती ने बताया कि पैटरसन को फरवरी में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।  रेनॉल्ड्स ने कहा कि, कल रात उन्हें दौरा पड़ा। उसी दौरान उसे कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी। इसके बाद वह आदमी की आवाज में बोलने लगा। उसे देखकर दादी बहुत डर गईं।

Bihar Politics: इंडिया गठबंधन की बैठ हुई खत्म, तेजस्वी बोलें- लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस और RJD मिलकर चुनाव लड़ेंगे