India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan Shia-Sunni Violence: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत बेहद ही खराब चल रहा है वहां के अल्पसंख्यकों की हालत का ताजा उदाहरण गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा में देखने को मिला है। जहां, शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसक झड़प में 25 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को हमेशा से दोयम दर्जे का माना जाता रहा है। कभी हिंदुओं पर हमला होता है तो कभी ईसाई बस्तियों में आग लगा दी जाती है। अब ताजा हिंसक घटना संपत्ति विवाद में देखने को मिली। शाहबाज शरीफ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। एक सप्ताह से चल रहा शिया-सुन्नी विवाद खूनी खेल में बदल गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी गई बकरियां, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया बवाल!

दोनों पक्ष की झड़प खून की नदियों में बदला

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सप्ताहांत से शुरू हुई झड़पें बुधवार को खून की नदियों में बदल गईं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से अब तक दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हाल के वर्षों में कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा होती रही है। अधिकारियों ने कहा कि वे अशांत उत्तर-पश्चिम में भूमि विवादों को सांप्रदायिक हिंसा में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जहां दोनों पक्षों के चरमपंथी समूहों की मजबूत पकड़ है।

बुजुर्गों की मदद से तनाव कम करने की कोशिश

बता दें कि, राज्य सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ अली ने समाचार एजेंसी को बताया कि, अधिकारी आदिवासी बुजुर्गों की मदद से तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं और कुर्रम में शांति वार्ता के बाद दोनों पक्ष युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। सुन्नी बहुल पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की आबादी करीब 15 प्रतिशत है। दोनों समुदायों का यहां सांप्रदायिक दुश्मनी में खून-खराबा करने का इतिहास रहा है। दावा किया गया कि देश के बाकी हिस्सों में दोनों समुदाय काफी हद तक शांतिपूर्वक साथ रहते हैं। कुर्रम में शियाओं का वर्चस्व है, जिसकी वजह से यहां हिंसक घटनाएं बढ़ जाती हैं।

जितिया पर मचा मौत का तांडव! स्नान के दौरान 8 मासूम की गई जान, 40 लोग डूबे