India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ के भागने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अतयाचार हो रहा है। इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर गुस्सा जाहिर किया है।
बता दें कि बांग्लादेश से हिंदुओं पर हमले की ऐसी वीडियो सामने आ रही है। जिन्हें देखा भी नहीं जा सकता। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश में हिंदुओं के कई गांव जला दिए गए। महिलाओं से दुष्कर्म के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक वीडियो Voice_For_India नाम के यूजर ने शेयर किया। इसमें लिखा था कि एक हिंदू महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके साथ एक वीडियो भी है।
My blood is boiling seeing these atrocities against Hindus. Shame on the @UN @UNHumanRights and international human rights organizations for their silence. #SaveBangladeshiHindus https://t.co/v127XSUJGj
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 9, 2024
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर मेरा खून खौल रहा है। संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी शर्म की बात है। उन्होंने हैशटैग में लिखा बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ।
इन घटनाओं के विरोध में हिंदुओं ने ढाका में प्रदर्शन किया। बांग्लादेश हिंदू जागरण मंच ने राजधानी ढाका के शाहबाग में हुई हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। आयोजकों ने कहा कि दिनाजपुर में हिंदुओं के 4 गांव जला दिए गए हैं, जिससे कई हिंदू बेसहारा हो गए हैं। उन्हें सीमावर्ती इलाकों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।ॉ
रैली में हिंदुओं ने कहा, हम इसी देश में पैदा हुए हैं, यहां के हिंदू देश छोड़कर नहीं जाएंगे। यह हमारे पूर्वजों की जन्मभूमि भी है। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन ने कुछ मांगें भी रखीं। इनमें अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्थापना, संरक्षण आयोग का गठन, हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून और अल्पसंख्यकों के लिए 10 फीसदी संसदीय सीटों का आवंटन शामिल था।
शेख हसीना के बाद अब निशाने पर मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दी एक घंटे की मोहलत
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.