इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिग बैश लीग में शनिवार को एक अजीबो गरीब घटना घटी जब बल्लेबाज ने गेंद को हवा में खेला और गेंद 30 गज के घेरे के बाहर भी नहीं गई लेकिन अंपायर ने छक्के का इशारा कर दिया.। जानकारी दें, बीबीएल 12 के 41वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम सिर्फ 156 रन बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई। इस मुकाबले में जो क्लार्क ने 59 रन की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता सके।

हालांकि जो क्लार्क ने एक ऐसा शॉट खेला जो 30 गज के सर्कल को भी पार नहीं कर सकी और लेग अंपायर के पास गिर गई। बावजूद इसके अंपायर ने छह रन का इशारा कर दिया। जिसका वीडियो वायरल होने पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस हैरत में पद गए। दरअसल मेलबर्न में बना डॉकलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से बारिश को रोकने में सक्षम है। यहां किसी भी मैच को बारिश या तेज हवा या धूप की वजह से नहीं रोका जा सकता है। इस मैदान को ऊपर से पूरी तरह से ढक दिया गया है। यही वजह है कि यहां बारिश, तेज हवा या तूफान की वजह से मैच रद्द होना संभव नहीं है। मालूम हो, बिग बैश लीग में इस मैदान पर कई मुकाबले होते हैं और छत पर गेंद मारने वाले बल्लेबाज को 6 रन मिलते हैं। जो क्लार्क ने गेंद को स्टेडियम के छत तक पहुंचा दिया इसलिए उन्हें छह रन मिले। ऐसा इस मैच में एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हुआ।