India News (इंडिया न्यूज), Hezbollah New Chief Naim Qassem: नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को खत्म करने की कसम खा ली है। इजरायल के एक हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नरसल्लाह बेहद गंदी मौत मारा गया था। वो बंकर में छुपा बैठा था और जब अटैक हुआ तो दम घुटने से नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इसके बाद ऐसी खबरें फैल रही थीं ये मुस्लिम संगठन खत्म होने की कगार पर है लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद नेतन्याहू की चिंता बढ़ जाएगी। अब हिजबुल्लाह को एक और लीडर मिल गया है। इसके बारे में हाल ही में हिजबुल्लाह ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

किसे मिला ये खिताब?

हिजबुल्लाह की कमर लगभग टूट चुकी थी लेकिन अब अचानक इस संगठन को मजबूती मिल गई है। इसे नया लीडर मिल गया है। हिजबुल्लाह ने नईम कासिम (Naim Qassem) संगठन का नया चीफ घोषित कर दिया है। नईम पहले से ही संगठन में था और यहां पर डिप्टी सेक्रेटरी जनरल का रोल निभा रहा था। इस बारे में एक लिखित बयान भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि शूरा काउंसिल की सहमति से 71 साल के कासिम को नया चीफ बनाया गया है।

तीसरा विश्व युद्ध हो चुका है शुरू…, जेपी मोर्गन के सीईओ ने दे दी ये बड़ी चेतावनी, सुनकर कांप उठीं दुनिया

खतरे में है जान?

बयान में दावा किया गया है कि कासिम की संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उन्हें पहले से ही नसरल्लाह के नंबर 2 के तौर पर जाना जाता था। यही नहीं कासिम हिजबुल्लाह की स्थापना करने वाले लोगों में से एक थे। बता दें कि इजरायल ने हसन नसरल्लाह के बाद सैफीद्दीन को भी मार गिराया था जो संभावित उत्तराधिकारी बताया जा रहा था। अब एक तरह से कासिम की जान भी खतरे में है।

बेइज्जती के बाद कोर्ट पहुंच गए बाल संत अभिनव अरोड़ा, रामभद्राचार्य की फटकार की वजह से हुआ ऐसा हाल, इमोशनल होकर सुनाया दर्द!