NASA: कैनेडी स्पेस सेंटर में चंद्रमा की यात्रा पर अगली पीढ़ी के रॉकेट आर्टिमिस को भेजने की तैयारी चल रही है। इसके तीसरे प्रयास की तैयारी शुरू हो गई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के लिए अगली पीढ़ी के रॉकेट आर्टिमिस की चंद्रमा के लिए ये पहली बार उड़ान होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले 50 साल पहले चंद्रमा पर अपोलो मिशन भेजा गया था। बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार, 1 बजकर 4 मिनट पर 32 मंजिल के बराबर ऊंचाई वाले अंतरिक्ष लांच सिस्टम यानि की SLS रॉकेट को फ्लोरिडा के केप केनावरल से रवाना होना है।

Also Read: कर्मचारियों की छंटनी पर एलन मस्क ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही यह बात