India News (इंडिया न्यूज़), Nawaz Sharif In Pakistan: हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौट हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो 73 वर्षीय नेता विशेष विमान उम्मीद-ए-पाकिस्तान’ से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मित्र थे। वहीं नवाज शरीफ ने अपनी रैली में कहा कि पाकिस्तान अपने आसपास के देशों से काफी अच्छे से रह रहा है। 73 साल के नवाज ने भारत के साथ अच्‍छे संबंधों को फिर से स्‍थापित करने की कसम खाई है। उनका कहना था कि पाकिस्‍तान, कश्‍मीर का मसला बहुत ही शालीनता से सुलझाकर भारत के साथ अच्‍छे संबंधों को फिर से शुरू करना चाहता है।

बेहतर संबंध स्थापित करना चाहते नवाज

बता दें, रैली में नवाज ने कहा कि हम एक स्वतंत्र और व्यापक विदेश नीति चाहते हैं। हम पड़ोसी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करके पाकिस्तान को एक आर्थिक शक्ति बनाना चाहते हैं। दूसरों से लड़कर या संघर्ष करके पाकिस्तान का विकास नहीं किया जा सकता। मैं बदले में नहीं विकास में विश्वास रखता हूं।’ इस रैली में नवाज ने भारत, बांग्‍लादेश के साथ ही सेना तक का जिक्र किया। नवाज के शब्‍द थे, ‘अगर पाकिस्तान पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) से अलग नहीं हुआ होता तो भारत से होकर गुजरने वाला एक इकोनॉमिक कॉरिडोर होता। हम पाकिस्तान के विकास के लिए पड़ोसियों और दुनिया के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना चाहते हैं।

इस तरह इस्लामाबाद पहुंचें नवाज

दरअसल, नवाज जो अच्‍छे रिश्‍तों की बात कर रहे हैं, उनके कार्यकाल में भारत को सबसे बड़ा धोखा झेलना पड़ा था। सन् 1999 में कारगिल की जंग हुई थी जबकि उसी साल भारत से लाहौर तक एक बस चलाई गई थी। नवाज की पत्‍नी का लंदन में साल 2018 में 70 साल की आयु में निधन हो गया था। उस समय शरीफ और बेटी मरियम दोनों भ्रष्टाचार के मामलों में पाकिस्तान में जेल की सजा काट रहे थे। नवाज शनिवार को चार साल लंदन में बिताने के बाद दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। अपनी जमानत के संबंध में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, वह पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के गढ़ लाहौर के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ेंः- Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में ओवैसी ने इन सीटों पर ठोकी ताल, जानें- किसे कहां मिला टिकट