विदेश

Nawaz Sharif: भारत की इस उपलब्धि की नवाज शरीफ ने की सराहना, पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), Nawaz Sharif : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्यों को संबोधित करते हुए अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियों की प्रशंसा की। एक बार फिर प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे शरीफ ने पाकिस्तान के सामने मौजूद आर्थिक चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए भारत की प्रगति की सराहना की और आत्म-चिंतन की जरूरत पर जोर दिया।

शरीफ ने भारत की सराहना की

बता दें कि, पीएमएल-एन कैडर को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन हम अभी तक जमीन से भी ऊपर नहीं उठ पाए हैं। यह ऐसे ही नहीं चलता रह सकता।” पाकिस्तान के संघर्षों के लिए आंतरिक कारकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, “हम अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार हैं, अन्यथा यह देश एक अलग स्थान पर पहुंच गया होता।” सत्ता से कई बार बेदखल होने का सामना कर चुके शरीफ ने आरोप-प्रत्यारोप पर सवाल उठाया और उनके अधीन पाकिस्तान सरकार द्वारा की गई प्रगति की ओर इशारा किया जिसमें 2013 में गंभीर बिजली कटौती को समाप्त करना, आतंकवाद का मुकाबला करना और विकास परियोजनाओं को शुरू करना शामिल था।

पाकिस्तान के तीन बार पीएम रह चुके नवाज शरीफ

पूर्व प्रधान मंत्री ने रोटी की कीमत पीकेआर 2 से पीकेआर 30 तक बढ़ने का हवाला देते हुए मुद्रास्फीति की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। शरीफ ने अपनी कानूनी परेशानियों के लिए ‘फर्जी मामलों’ को जिम्मेदार ठहराया और 2017 में अपने निष्कासन के पीछे साजिशकर्ताओं से जवाबदेही की मांग की। राष्ट्रीय विकास के आह्वान में, शरीफ ने पाकिस्तान से महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने महिलाओं के लिए समान अवसरों की वकालत करते हुए कहा, “जिस भी राष्ट्र ने विकास किया है, उसने विकास में महिलाओं को प्राथमिकता दी है।”

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जो चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद पाकिस्तानी राजनीति में उनकी वापसी का प्रतीक होगा।

यह भी पढ़ेंः-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

4 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

8 minutes ago