India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ की। नवाज शरीफ ने भारत को लेकर कहा कि, ‘जहां पाकिस्तान दुनिया से भीख मांग रहा है, वहीं भारत चांद तक पहुंच गया है। भारत ने जी 20 की शानदार मेजबानी कर दुनिया को अपनी ताकत का परिचय दे दिया है।’

नवाज शरीफ ने किया भारत की तारिफ कही ये बात

बता दें, सोमवार को लंदन से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के प्रत्याशियों की एक आनलाइन बैठक आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के सुप्रीमो नवाज ने कहा कि, भारत ने 1990 में सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का पालन किया है और आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का ठहराया जिम्‍मेदार

आगे नवाज शरीफ ने कहा कि, जब भारत में अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने थे तो उस समय केवल एक अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार भारत के पास था। लेकिन अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर हो चुका है। भारत कहां से कहां पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान एक देश से दूसरे देश बस भीख मांग रही है। इसके साथ ही नवाज ने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली के लिए सेना के जनरल और कोर्ट के जज को जिम्मेवार ठहराया है।

पार्टी का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्सीहित नवाज

पूर्व पीएम नवाज ने आगे कहा कि, अगर पीएमएल-एन की गठबंधन सरकार ने देश को दिवालिया होने से नहीं बचाया होता तो पेट्रोल अभी 1000 रुपये प्रति लीटर ही बिकता। वर्तमान समय में पेट्रोल का दाम 330 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति लीटर है। नवाज कहते है कि, वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने और आगामी चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्सीहित हैं।

ये भी पढ़े