India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ की। नवाज शरीफ ने भारत को लेकर कहा कि, ‘जहां पाकिस्तान दुनिया से भीख मांग रहा है, वहीं भारत चांद तक पहुंच गया है। भारत ने जी 20 की शानदार मेजबानी कर दुनिया को अपनी ताकत का परिचय दे दिया है।’
बता दें, सोमवार को लंदन से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के प्रत्याशियों की एक आनलाइन बैठक आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के सुप्रीमो नवाज ने कहा कि, भारत ने 1990 में सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का पालन किया है और आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
आगे नवाज शरीफ ने कहा कि, जब भारत में अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने थे तो उस समय केवल एक अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार भारत के पास था। लेकिन अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर हो चुका है। भारत कहां से कहां पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान एक देश से दूसरे देश बस भीख मांग रही है। इसके साथ ही नवाज ने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली के लिए सेना के जनरल और कोर्ट के जज को जिम्मेवार ठहराया है।
पूर्व पीएम नवाज ने आगे कहा कि, अगर पीएमएल-एन की गठबंधन सरकार ने देश को दिवालिया होने से नहीं बचाया होता तो पेट्रोल अभी 1000 रुपये प्रति लीटर ही बिकता। वर्तमान समय में पेट्रोल का दाम 330 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति लीटर है। नवाज कहते है कि, वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने और आगामी चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्सीहित हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…