विदेश

ना ईरान ने लेबनान…इन 6 मुस्लिम पत्रकारों ने उड़ाई मोसाद की निंद, IDF के पोस्ट के बाद मचा दुनिया भर में हंगामा

India News (इंडिया न्यूज),Al Jazeera:इजराइली सेना ने दावा किया है कि कतर के मीडिया संगठन अल जजीरा के गाजा स्थित छह पत्रकार आतंकवादी हैं। इजराइली सेना ने आरोप लगाया कि ये छह पत्रकार गाजा में हमास और अन्य जिहादी संगठनों से जुड़े हैं। वहीं, अल जजीरा ने इजराइली सेना के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया है।

गौरतलब है कि इजराइली सेना ने करीब एक महीने पहले वेस्ट बैंक के रामल्लाह में स्थित अल जजीरा के दफ्तर पर भी छापा मारा था। जिसमें इजराइली सेना ने अल जजीरा को 45 दिनों तक अपना दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया था। इसके साथ ही इजराइल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इजराइल में अल जजीरा के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इजराइली सेना ने अल जजीरा के उन पत्रकारों के नाम और तस्वीरें भी साझा की हैं जिन पर उसने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इजराइली सेना ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे हमास और अन्य इस्लामिक जिहादी संगठनों से उनके संबंधों का पता चलता है। इजराइल का कहना है कि इन पत्रकारों ने आतंकवादी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। आईडीएफ ने आरोप लगाया कि ये पत्रकार हमास का प्रचार-प्रसार करते हैं।

 

अल जजीरा ने क्या कहा ?

अल जजीरा ने इजरायली सेना के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। मीडिया संगठन ने कहा कि नेटवर्क इन मनगढ़ंत आरोपों को क्षेत्र के पत्रकारों को चुप कराने की कोशिश के तौर पर देखता है। अल जजीरा ने कहा कि हमने हाल ही में इजरायली सेना द्वारा किए गए युद्ध अपराधों को उजागर किया था, जिसके चलते इजरायली सेना ने ये आरोप लगाए हैं। अल जजीरा ने इजरायल पर पत्रकारों की हत्या का भी आरोप लगाया और कहा कि वे गाजा की सच्चाई सामने लाते रहेंगे।

थाईलैंड या मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है भारत का ये राज्य, देखते ही थम जाएंगी निगाहें

Divyanshi Singh

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago