Accident In Nepal: नेपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार शाम को मध्य नेपाल के कावरेपालनचोक जिले में एक सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी कावरेपालनचोक के एसपी ने दी है। एसपी ने बताया कि 15 से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ है।

धार्मिक समारोह से लौट रही थी बस

आपको बता दें कि दुर्घटना का शिकार हुई बस एक धार्मिक समारोह से लौट रही थी। जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रराज जोशी ने हादसे को लेकर कहा है कि एक धार्मिक समारोह से सभी यात्री घर जा रहे थे। तभी बस कावरेपालनचौक के बेथनचौक ग्राम परिषद 4 में चलल गणेशस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसे कई यात्रियों की मौत हो गई। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

बचाव अभियान के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल

बता दें कि हादसे के बाद लोगों की खोज तथा बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए एक बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल आरक्षित बस में सवार लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार, धुलीखेल अस्पताल और शीर मेमोरियल अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Also Read: अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.2 मापी गई तीव्रता