India News (इंडिया न्यूज), Nepal New Bank Notes: नेपाल पिछले कुछ सालों से भारत के विरुद्ध वाले फैसले लेने लगा है। दरअसल सीमा विवाद को लेकर नेपाल और भारत के बीच तनाव जारी है। हाल ही में नेपाल ने नोटों पर नया नक्शा छापने को मंजूरी दी थी। जिसमें भारत के कई इलाकों को दिखाया गया था। अब खबर आ रही है कि नेपाल ने इन नोटों की छपाई शुरू कर दी है। नेपाल खबर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल का सेंट्रल बैंक अपडेटेड नक्शे वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है। इनमें भारत के विवादित इलाके भी छापे जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिलीराम ने इसकी पुष्टि की है।
कब होगी छपाई पूरी
बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिलीराम ने कहा कि नेपाल बैंक ने नक्शे वाले नोट छापने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को शामिल किया गया है, भारत इन इलाकों पर अपना कब्जा बताता है, जबकि नेपाल इसे अपना इलाका बता रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक नोटों की छपाई 6 महीने से एक साल में पूरी हो जाएगी। दरअसल, तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 3 मई को इसे मंजूरी दी थी। जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी।
Haryana BJP Candidate List: हरियाणा में BJP की लिस्ट जारी, जानें किसको कहां से मिला टिकट
100 रुपए के नोट पर छपेगा भारत का नक्शा
मीडिया रिपोर्ट में दिलीराम ने दावा किया कि टेंडर के बाद छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेपाली नोट इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दूसरे देशों में छापे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक 100 रुपए के नोट छापेगा। हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि नए नक्शे वाले कितने नोट बाजार में आएंगे। हालांकि, 100 रुपए के नोट के बाद बैंक जरूरत के हिसाब से नए नक्शे वाले और नोट छापता रहेगा। वहीं, भारत लगातार कहता रहा है कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके हिस्से हैं। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने भी आपत्ति जताई थी।
त्रिपुरा में अब नहीं होगी हिंसा, NLFT-ATTF के साथ केंद्र सरकार ने किया ये समझौता