India News, (इंडिया न्यूज),Nepal Earthquake: नेपाल में प्रकृति का कोहराम साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जहां एक बार फिर रविवार को भूकंप के झटके से नेपाल हिल गया। मिली जानाकरी के अनुसार बता दें कि, पिछले 12 घंटे में नेपाल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं सुबह राजधानी काठमांडू में तेज भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, भूकंप के झटके से 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
भूकंप निगरानी केंद्र की रिपोर्ट
भूकंप के झटके के बाद राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि, सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था। भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। इसके बाद शाम पांच बजकर 18 मिनट पर एक और भूकंप का झटका आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई।
20 मकान हुए नष्ट
इसके साथ ही बता दें कि, काठमांडू से 90 किलोमीटर पश्चिम में स्थित धाडिंग जिले के ज्वालामुखी देहात नगर पालिका में 20 मकान नष्ट हो गए और 75 अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस जिले में सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए तेज झटके के बाद 29 मिनट के अंदर भूकंप के चार झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़े
- इजरायल-हमास जंग पर सऊदी प्रिंस ने दिया भारत का उदाहरण, जानें क्या कहा
- जेल में बंद आजम खान को अब सता रहा एनकाउंटर का डर, जानें क्या कहा