India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nepal News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने हाल ही में एक टिप्पणी की है। जिसके बाद से नेपाल में हंगामा खड़ा हो गया है। इसके बाद विपक्ष प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग रहा है। वहीं पीएम प्रचंड ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां बसे एक भारतीय कारोबारी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की ‘एक बार कोशिश’ की थी। प्रचंड ने यह भी कहा कि नेपाल में ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े मशहूर कारोबारी सरदार प्रीतम सिंह ने नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करने में विशेष और ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।
प्रचंड की टिप्पणियों के विरोध में विपक्ष
प्रचंड की टिप्पणियों के विरोध में विपक्षी दलों- यूएमएल, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने निचले सदन प्रतिनिधि सभा की कार्यवाही को बाधित किया, जिसके बाद इसको शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण नहीं, इस्तीफा चाहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ओली ने प्रचंड के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, उनकी टिप्पणी ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता, गरिमा, संविधान और संसद को झटका दिया है।